
सांकेतिक तस्वीर फोटो जेनरेट AI
बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के डर के बीच वन विभाग को एक और कामयाबी मिली है। कैसरगंज वन क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम ने 9वें भेड़िए को ढेर कर दिया। भेड़िया गांव की ओर बढ़ रहा था। जिससे बड़ा खतरा बन गया था।
बहराइच जिले में पिछले कुछ महीनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा था। खासकर कैसरगंज और आसपास के इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए थे कि शाम होते ही गांवों में सन्नाटा छा जाता था। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे थे। इसी बीच गुरुवार शाम वन विभाग को एक और बड़ी राहत मिली।
गुरुवार देर शाम कैसरगंज वन रेंज में रेंजर ओंकार यादव अपनी टीम के साथ भिरगू पुरवा गांव के पास नियमित गश्त पर निकले थे। इसी दौरान झाड़ियों में एक भेड़िया नजर आया। वनकर्मियों ने पहले उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भेड़िया अचानक आबादी की दिशा में भागने लगा। हालात तेजी से बिगड़ते देख टीम ने तुरंत शार्प शूटर को सतर्क किया।
वन अधिकारियों का कहना है कि अगर भेड़िया गांव में घुस जाता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटर को गोली चलाने का आदेश दिया गया। गोली लगते ही भेड़िया मौके पर ही ढेर हो गया। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक कुल नौ आदमखोर भेड़ियों को मार गिराया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि सितंबर से दिसंबर के बीच भेड़ियों के हमलों में जिले में 11 मासूम बच्चों समेत 13 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद मामला शासन तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर वन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया। जिसमें ड्रोन, कैमरा ट्रैप और अतिरिक्त गश्ती दल लगाए गए। अधिकारियों का कहना है कि इलाके पर नजर रखी जा रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Published on:
02 Jan 2026 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
