बहराइच

राप्ती नदी में तीन डूबे, एक मासूम समेत दो शव बरामद, वृद्ध की तलाश जारी, परिजनों में मच गया कोहराम

बहराइच जिले में एक मासूम समेत तीन लोगों की नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक मासूम बच्चों समेत दो का शव बरामद कर लिया है। जबकि वृद्धि की तलाश जारी है।

2 min read
Jul 15, 2024
नदी में तलाश करते पुलिस के जवान

बहराइच जिले के अलग-अलग स्थान पर एक मासूम समेत तीन लोग डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो शव बरामद कर लिए हैं। जबकि वृद्धि की तलाश जारी है। अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

बहराइच जिले के नानपारा, खैरी घाट और नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक मासूम समेत तीन लोग राप्ती नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मासूम और एक युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि वृद्धि की तलाश जारी है। नानपारा कोतवाली के गांव चंदनपुर के रहने वाले बहादुर 28 वर्ष रविवार दोपहर में क्षेत्र के नदी पार कर खेत जा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। परिवार के लोगों की सूचना पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। गोताखोरों से युवक की तलाश की गई, कुछ देर बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। दूसरी तरफ नवाबगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले गंगाराम का 6 वर्षीय बेटा अपने चचेरे भाई डिंपल वर्मा के साथ राप्ती नदी से लगे पहाड़ी नाले में शौच के लिए गया था। पानी लेते समय पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गया। उसका शव समतलिया चौकी प्रभारी रणजीत यादव की टीम ने घटना से 100 मी दूरी पर फ्लड पीएससी के जवानों के साथ बरामद कर लिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के मांझा दरियापुर गांव के रहने वाले सत्यनाम 65 वर्ष भैंस चराने के लिए घाघरा नदी के तट पर गए थे। नदी के तट पर वृद्ध का चप्पल, कपड़े और लाठी बरामद हुए हैं। जबकि वृद्ध का पता नहीं चला है। ऐसे में परिवार के लोग नदी में डूबने की आशंका जता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने डूबे हुए व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

Published on:
15 Jul 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर