नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने मंगलवार को जिलाधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और जिपं पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एसडीएम गोपाल सोनी से जिले में वर्तमान में चल रही गतिविधियों खासकर जनसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी ली। बालाघाट. नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने […]
नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने मंगलवार को जिलाधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और जिपं पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एसडीएम गोपाल सोनी से जिले में वर्तमान में चल रही गतिविधियों खासकर जनसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी ली।
बालाघाट. नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा ने मंगलवार को जिलाधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और जिपं पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एसडीएम गोपाल सोनी से जिले में वर्तमान में चल रही गतिविधियों खासकर जनसुनवाई के प्रकरणों की जानकारी ली। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों से भी भेंट कर शाखाओं के बारे में जाना। कलेक्टर मीणा मंगलवार शाम को ही जिला अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक के बाद राजस्व अधिकारियों की बैठक करने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री भूमि सम्मान भी पाया
नवागत कलेक्टर मीणा को डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री भूमि सम्मान भी प्रदान किया गया है। उन्होंने अब तक सहायक कलेक्टर के तौर पर रीवा में सेवाएं दी है। इसके अलावा एसडीएम सबलगढ़, नगर निगम कमिश्नर रीवा के बाद उज्जैन में पदस्थापना हुई है। उज्जैन में उन्होंने ने अपर कलेक्टर के रुप में महाकाल मंदिर प्रशासक के रुप में उल्लेखनीय कार्य किया है।