परसवाड़ा विधायक मधु भगत के चरेगांव स्थित आवास सह कार्यालय में शुक्रवार की रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी से कार्यालय के बैठक रुम में रखे एलसीडी, लेपटॉप, एसी, फ्रीज, कुर्सी-टेबल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। बालाघाट. परसवाड़ा विधायक मधु भगत के चरेगांव स्थित आवास सह कार्यालय में शुक्रवार की रात्रि […]
परसवाड़ा विधायक मधु भगत के चरेगांव स्थित आवास सह कार्यालय में शुक्रवार की रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी से कार्यालय के बैठक रुम में रखे एलसीडी, लेपटॉप, एसी, फ्रीज, कुर्सी-टेबल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
बालाघाट. परसवाड़ा विधायक मधु भगत के चरेगांव स्थित आवास सह कार्यालय में शुक्रवार की रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी से कार्यालय के बैठक रुम में रखे एलसीडी, लेपटॉप, एसी, फ्रीज, कुर्सी-टेबल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। इस घटना से करीब सवा तीन लाख रुपए के सामग्री के जलने का अनुमान लगाया गया है। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी सामने आई। घटना के दौरान आवास में कोई नहीं था। विधायक मधु भगत भोपाल प्रवास पर थे। जबकि उनका बेटा सोमिल भगत और बहु भी बाहर थे। वहीं कार्यालय में कार्य करने वाला कर्मचारी भी किसी कार्य से बालाघाट आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार विधायक मधु भगत के गृह ग्राम चरेगांव में पक्का आवास है। जहां उनके भैया-भाभी निवासरत है। उनके मकान के बाजू में विधायक का एक बैठक रुम है। जहां रात्रि में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रप धारण कर लिया। कमरे में रखे एलसीडी, लेपटॉप, एसी, फ्रीज, कुर्सी-टेबल सहित अन्य सामान जल गई।
विधायक मधु भगत ने बताया कि वे भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ थे। इसी दौरान उन्हें घटना की जानकारी मिली है। एसी और लेपटॉप में शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है। लेपटॉप के जलने से उसमें रखा सारा डेटा भी नष्ट हो चुका है। गनीमत है कि घटना के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।