Holiday: भारी बारिश कोे देखते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सभी स्कूलों की 24 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।
Holiday: मध्यप्रदेश के बालाघाट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारी बारिश के कारण 24 जुलाई सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वैनगंगा नदी में लगातार पानी बढ़ने से जल स्तर बढ़ गया है। जिस वजह से नदी-नालों का जल स्तर बढऩे की वजह से बालाघाट-नैनपुर मार्ग का सडक़ संपर्क पूरे दिन टूटा रहा। सोनबीरी नाला के ऊफान पर होने से इस मार्ग पर आवागमन नहीं हो सका। इसी तरह बालाघाट से नवेगांव बायपास मार्ग, किरनापुर से हट्टा-लिंगा पहुंच मार्ग पर भी आवागमन बंद रहा। बाढ़ के कारण यात्री बसों का आवागमन भी प्रभावित रहा।
भारी बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। 23 और 24 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन स्कूल में शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होने के आदेश दिए गए है।
23 जून मंगलवार की सुबह से वैनगंगा नदी के किनारे के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ ने संयुक्त रुप से नगर और नदी किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया। साथ ही अन्य अनुभागों के एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।