MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में कलेक्ट्रेट परिसर से डाटा एंट्री ऑपरेटर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है। जहां लोक सेवा केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इधर, कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 119 में लोकायुक्त की कार्रवाई की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया।
पूरा मामला नई आधार आईडी बनवाने से जुड़ा हुआ है। डाटा एंट्री ऑपरेटर ने आवेदक से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद आवेदक के द्वारा जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की गई। मामला सही पाए के जाने बाद लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 119 में मौजूद स्टोनो रूम से राजेंद्र कुमार मसखरे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि कटंगी के महकेपार निवासी मेहरचंद सुलकिया ने शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में लोक सेवा केंद्र है। बीते दिनों उसकी आधार आईडी बंद हो गई। नवीन आधार आईडी जारी करने ऑपरेटर राजेंद्र ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत मेहरचंद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकायुक्त जबलपुर में उपस्थित होकर की। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद आठ सदस्यीय टीम गुरुवार को जबलपुर से बालाघाट पहुंची। टीम ने कार्यालय के चारों तरफ घेराबंदी कर आवेदक को रिश्वत की रकम लेकर भेजा। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत ली। तुरंत ही लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।