Balaghat News : एमपी के बालाघाट का युवक फॉरेस्ट गार्ड की फिजिकल परीक्षा देने के लिए 25 किलोमीटर की रेस में दौड़ रहा था।
बस इतना समझ लीजिए आसान नहीं है सरकारी नौकरी। न जाने कितने बच्चे सरकारी नौकरी की चाहत रखते है, फिर मौसम चाहे कैसा भी हो। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट से निकलकर आया है। जहां फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए रेस का आयोजन किया था। जिसमें लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को शामिल हुए थे। इसी दौरान 25 किलोमीटर की रेस को पूरा करने की कोशिश कर रहा एक युवक बेहोश होकर गिर गया। जिसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस पूरे मामले पर डिविजन फॉरेस्ट ऑफिसर अभिनव पल्लव का कहना है कि वन विभाग में वन रक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 108 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 25 किलोमीटर की रेस चार घंटे में पूरी करनी थी। सुबह 6 बजे के आसपास वॉकिंग टेस्ट हुआ था। रेस पूरी करने के तीन किलोमीटर पहले ही सलीम मौर्य की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सलीम के भाई विनोद ने बताया कि सलीम ने वन रक्षक की लिखित परीक्षा पास कर ली थी। जिस वजह से शनिवार को उसे फिजिकल टेस्ट देने के लिए बालाघाट बुलाया गया था। इसी पैदल यात्रा पूरी करते समय वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। उसके इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां उसकी मौत हो गई।