बलिया

Ballia News: बलिया को बनाया जाएगा स्मार्ट सिटी,10 चौराहों का होगा कायाकल्प

बस स्टैंड से चित्तू पांडेय चौराहे तक स्टील की रेलिंग बनाए जायेगी साथ ही पुल पर 20 लाख रुपए की लागत से बटरफ्लाई लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस बूथ के पास 36 लाख रुपए की लागत से एक नया चौराहा भी बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Jan 20, 2025
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, 4 की मौत

बलिया जिले को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए 10 चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसके लिए 15 वें वित्त आयोग से 2 करोड़ से अधिक रुपए की मंजूरी जिलाधिकारी ने दे दी है।


बलिया को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले ओवर ब्रिज को सजाया जाएगा। इसके लिए बस स्टैंड से चित्तू पांडेय चौराहे तक स्टील की रेलिंग बनाए जायेगी साथ ही पुल पर 20 लाख रुपए की लागत से बटरफ्लाई लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस बूथ के पास 36 लाख रुपए की लागत से एक नया चौराहा भी बनाया जाएगा।

स्ट्रीट वेंडरों के लिए बढ़ेगी सुविधा


स्ट्रीट वेंडरों और छोटे व्यापारियों के लिए 2 वेंडिंग जोन शीश महल गली के पीछे और कासिम बाजार गुरुद्वारा के पीछे स्थापित किए जायेंगे। इसके साथ ही 12.9 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप चौराहा भी बनाया जाएगा। साथ ही इंदिरा मार्केट के सामने भी एक नए चौराहे का निर्माण होगा। शहर के 10 चौराहों जिसमे विशुनपुरी,पानी की टंकी, कासिम बाजार, जगदीशपुर,हनुमानगढ़ी,नया चौक, शास्त्री, ऑक्टानेगंज, टीडी कॉलेज, और कुंवर सिंह चौराहे को 75 लाख रुपए से सुंदर बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में टेंडर जारी कर शीघ्र ही योजना को अमल में लाने का आदेश दिया है।

Published on:
20 Jan 2025 08:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर