बालोद

CG News: मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, बच्चों समेत 60 लोग घायल

CG News: मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025

CG News: बालोद जिले के ग्राम देवगहन स्थित मुनि बाबा मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दर्शन और पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

इस हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

Published on:
30 Apr 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर