बालोद

पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू, पत्रिका ने प्रकाशित की थी खबर

बालोद जिले के मुख्य पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू हो गई है। पत्रिका ने इस सड़क की खराब हालत व नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही धंसने व उखडऩे के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

less than 1 minute read

Parras-Padkibhat Bypass बालोद जिले के मुख्य पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू हो गई है। पत्रिका ने इस सड़क की खराब हालत व नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही धंसने व उखडऩे के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। अब मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण जब से हुआ है, तब से हर साल मरम्मत चल रही है। इस बायपास का निर्माण ही गुणवत्ताहीन रहा है। यही वजह है कि यह लगातार उखड़ रही है।

यह भी पढ़ें :

कुछ माह पहले ही हुआ था नवीनीकरण

इस पाररास से बघमरा मोड़ तक बायपास सड़क नवीनीकरण का कार्य किया। कुछ माह बाद ही यह उखडऩे लगी। इस बायपास मार्ग से मालवाहक वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क दबाव सह नहीं पा रही है।

यह भी पढ़ें :

Also Read
View All

अगली खबर