बालोद जिले की ग्राम पंचायत भरदाकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के निर्माण की मांग को लेकर गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 2.35 घंटे चक्काजाम किया गया।
Road blockade बालोद जिले की ग्राम पंचायत भरदाकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के निर्माण की मांग को लेकर गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 2.35 घंटे चक्काजाम किया गया।
यह भी देखें :
चक्काजाम की सूचना मिलने पर शिक्षा, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आगामी छह सितंबर तक भवन निर्माण शुरू कराने का लिखित आश्वासन दिया। शिक्षा विभाग निर्माण शुरू नहीं कर पाता है तो जिले के डीएमएफ मद से भवन का निर्माण कराया जाएगा। कांग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत विद्यालय में छह अतिरिक्त कमरे के लिए 48 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। इसके बाद चुनाव आचार संहिता लग गई और का रुक गया।
आचार संहिता हटने के बाद एसडीएम के आदेश पर स्कूल के जर्जर भवन को दिसंबर 2023 में डिस्मेंटल कर दिया गया। मलबा हटाने के तुरंत बाद जानकारी मिली कि राशि वापस चली गई है। अब शाला भवन एक मैदान की तरह खाली पड़ा है। बच्चे इधर-उधर बैठकर पढऩे को मजबूर हैं। बच्चों ने कई बार भवन निर्माण व शिक्षकों की कमी को लेकर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें :
कुछ दिन पहले क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भरदाकला स्कूल पहुंचे। पालक एवं शिक्षकों की बैठक लेकर इन सारी बातों को संज्ञान में लेते हुए अपनी बातों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने सांकेतिक चक्काजाम किया।
बच्चों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं। इस साल उनको पढ़ाई में तकलीफ हो रही है। बैठने के लिए कोई उचित भवन नहीं है। जो राशि आई थी, वह भी वापस चली गई है। भवन कब बनेगा किसी को नहीं पता है। शिक्षकों की भी कमी है।
हायर सेकंडरी स्कूल का जर्जर भवन तोड़ा गया है वह 1990 में ग्राम पंचायत भरदाकला के पूर्व सरपंच मनीराम बोरकर व हिमलेश्वरी देवांगन के कार्यकाल में बना था। अब पूरी तरह जर्जर हो गया था।
लगभग दो साल पहले जर्जर छत का मलबा गिरने से एक छात्र को गंभीर चोट आई थी। वह आज भी बीमार है। उसे आज भी झटके आते हैं। शासन- प्रशासन से आज तक कोई सहयोग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें :
चक्काजाम कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में किया गया था। तपती धूप में भी बच्चे सड़क पर बैठे रहे। विधायक ने भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश की शिक्षा के स्तर को बिगडऩा चाहती है। इसी कारण पूरे प्रदेश में युक्तियुक्तकरण की नई नीति लागू कर रही है, जिससे शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही ग्राम भरदाकला स्कूल में कांग्रेस शासन काल के समय जो पैसा स्वीकृत किया गया था, उसको वापस मंगा लिया है। जिससे स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया। बच्चों को पढ़ाई लिखाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन जागा। 6 सितंबर तक निर्माण प्रारंभ करने का लिखित आश्वासन दिया।