बालोद जिले की ग्राम पंचायत भरदाकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के निर्माण की मांग को लेकर गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 2.35 घंटे चक्काजाम किया गया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर शिक्षा, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आगामी छह सितंबर तक भवन निर्माण शुरू कराने का लिखित आश्वासन दिया। शिक्षा विभाग निर्माण शुरू नहीं कर पाता है तो जिले के डीएमएफ मद से भवन का निर्माण कराया जाएगा। कांग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत विद्यालय में छह अतिरिक्त कमरे के लिए 48 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। इसके बाद चुनाव आचार संहिता लग गई और का रुक गया।