CG Strike 1350 स्कूल सफाई कर्मचारी 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में स्कूलों की साफ-सफाई कौन करेगा। इस पर सावल उठ रहे हैं।
CG Strike: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से जिलेभर के स्कूल खुलेंगे। लेकिन बच्चे बिना सफाई हुए स्कूलों में बैठेंगे या फिर पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चे ही स्कूल की साफ-सफाई करते नजर आएंगे। क्योंकि जिले भर के 1350 स्कूल सफाई कर्मचारी 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में स्कूलों की साफ-सफाई कौन करेगा। इस पर सावल उठ रहे हैं। दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने तो किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है।
जबकि लबे समय से स्कूल बंद होने के कारण स्कूलों में गंदगी पसरी हुई है। बता दें कि जिलेभर के स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अंशकालीन को पूर्णकालीन करने व कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान और युक्तियुक्तकरण में प्रभावित सफाई कर्मचारियों को मर्ज हुए स्कूलों में समायोजन करने की मांग कर रहे हैं।
हमारी मांग जायज, सरकार सिर्फ दे रही आश्वासन
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कलिहारी ने बताया कि हम अपनी मांगों को विगत वर्षों से शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं। उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है पर इस बार लड़ाई आर या पार की होगी क्योंकि उन्हें उनका हक चाहिए। युक्तियुक्तकरण के तहत भी जिले के 354 स्कूलों को मर्ज किया गया है। ऐसे में अब इन स्कूलों में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मियों के समायोजन पर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। इन्हीं सभी बातों का विरोध है।
स्कूल में साफ-सफाई व रंग रोगन भी नहीं
दरअसल ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद से जिले भर के स्कूलों के कमरों की सफाई व भवनों का रंग-रोगन भी नहीं किया गया है। स्कूल की सफाई की जिमेदारी सफाई कर्मी की है पर 16 जून से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।