बलोदा बाज़ार

5th-8th की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 5342 विद्यार्थी होंगे शामिल, जानें परीक्षा डेट

Supplementary Board Exam: जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में इस वर्ष कक्षा पांचवी में 20501 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे जिसमें से 18701 उत्तीर्ण हुए थे तथा 1800 परीक्षार्थियों का पूरक आया है।

2 min read
30 जून से शुरू होगी पूरक परीक्षाएं (Photo source- unsplash)

Supplementary Board Exam: पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा आखिरकार ली जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार-भाटापारा द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। आदेश अनुसार पांचवी और आठवीं की पूरक परीक्षा हेतु टाइम टेबल भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार परीक्षाएं होनी है।

Supplementary Board Exam: विद्यार्थियों में शाला आने के प्रति अनिच्छा भी पनपने लगी

पूरक परीक्षा में शासन का सबसे हैरान करने वाला निर्णय यह है कि यह परीक्षा केवल औपचारिकता भर होगी, क्योंकि यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा में फेल भी होता है तो भी उसे कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में बैठाया ही जाएगा। जब पूरक में किसी को फेल ही नहीं करना है, तो भी जिले में अब तक यह पूरक परीक्षा क्यों नहीं ली गई समझ से परे है।

विदित हो कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार पांचवी तथा आठवीं की पूरक परीक्षाएं अब तक पूर्ण कर ली जानी थी। परंतु जिले में अब तक पूरक परीक्षाएं प्रारंभ नहीं की गई हैं। पूरक परीक्षाओं के प्रारंभ न होने पर एक और जहां पालकों और पूरक आए विद्यार्थियों में चिंता व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर पुरानी ही कक्षाओं में बैठाए जाने से विद्यार्थियों में शाला आने के प्रति अनिच्छा भी पनपने लगी है।

जिले में अब तक पूरक परीक्षाओं के आयोजन न हो पाने के संबंध में पत्रिका समाचार पत्र ने 25 जून के अंक में मुख पृष्ठ पर ‘स्कूल खुले हफ्ता बीता, 5वीं और 8 वीं की पूरक परीक्षा अब तक नहीं’ शीर्षक से समाचार भी प्रकाशित किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और 27 जून को जिले की शालाओं में पांचवी तथा आठवीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा आयोजित किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए।

पूरक परीक्षा के समाप्ति पश्चात परीक्षाफल भी घोषित होगी

जारी आदेश अनुसार परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों को केवल परीक्षा में बैठना होगा यदि परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण भी होता है तो भी उसे कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। सभी विषयों का प्रश्न पत्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी को समय सारणी अनुसार प्रदान किया जाएगा।

संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जिन जिन स्कूलों में पूरक के छात्र हैं उन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाकर पूरक परीक्षा सम्पन्न कराएंगे। परीक्षा उपरांत उसी दिन उसी विद्यालय में ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर परीक्षा फल पंजी में प्रविष्ट कराकर पूरक परीक्षा के समाप्ति पश्चात परीक्षाफल भी घोषित करेंगे।

कब से कब तक होंगी पूरक परीक्षाएं?

Supplementary Board Exam: जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में इस वर्ष कक्षा पांचवी में 20501 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे जिसमें से 18701 उत्तीर्ण हुए थे तथा 1800 परीक्षार्थियों का पूरक आया है। इसी प्रकार जिले में कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 21720 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे जिसमें से 18178 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 3542 परीक्षार्थी पूरक आए हैं।

इस प्रकार कक्षा पांचवी तथा आठवीं की परीक्षाओं में पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5342 है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी टाईम टेबल अनुसार पांचवी कक्षा की पूरक परीक्षाएं 30 जून से 3 जुलाई तक आयोजित होंगी। वहीं कक्षा आठवीं की पूरक परीक्षाएं 30 जून से 5 जुलाई तक आयोजित होंगी।

Published on:
29 Jun 2025 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर