Bribe taking video viral: ट्रैक्टर छोडऩे के बदले लिए पैसे, पीडि़त ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ व थाना प्रभारी से की मामले की शिकायत, पीडि़त का कहना कि महिला फॉरेस्ट गार्ड के साथ उसका पति व 2 अन्य फॉरेस्ट गार्ड भी थे मौजूद
राजपुर। Bribe taking video viral: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ओकरा बीट के अमदरी गांव में वन भूमि पर जोताई के दौरान महिला वनरक्षक ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। फिर ट्रैक्टर छोडऩे के एवज में ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की मांग की। अंत में 60 हजार में सौदा तय हुआ। अब वनरक्षक द्वारा ग्रामीण से 50 हजार रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Bribe taking video viral) हो रहा है। इधर ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ व थाना प्रभारी से महिला वनरक्षक, उसके पति व 2 अन्य वनरक्षकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर डीएफओ ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदरी निवासी विद्यासागर गुप्ता पिता भोला प्रसाद गुप्ता 47 वर्ष ने कलेक्टर, डीएफओ व थाने में की गई शिकायत में बताया है कि उसे ग्राम कोरगी में 75 डिसमिल वन भूमि का पट्टा 27 फऱवरी 2021 को शासन से मिला है। उक्त जमीन पर वह जोताई करने गया था।
वहां से लौटकर वह पैतृक भूमि को जोतने (Bribe taking video viral) अपने घर के पास ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इसी दौरान महिला फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजर उसका पति बीरबल कुजूर, वनरक्षक धनंजय कुमार व वनरक्षक धीरेंद्र वहां पहुंचे। उन्होंने वनभूमि की जोताई को लेकर गाली-गलौज शुरु कर दी।
इसी बीच महिला फॉरेस्ट गार्ड व उसका पति अपने बोलेरो क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 6985 से डंडा निकालकर उसे मारने दौड़ाया। इस बीच अन्य दोनों फॉरेस्ट गार्ड ने उसे पकड़ लिया और उससे ट्रैक्टर की चाबी लूट ली।
पीडि़त विद्यासागर ने बताया कि फारेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर ने उससे ट्रैक्टर छोडऩे के एवज में डेढ़ लाख रुपए की डिमांड (Bribe taking video viral) की। रुपए नहीं देने पर ट्रैक्टर राजसात करने की धमकी भी दी। काफी हुज्जत के बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
इस बीच उसने घर से 20 हजार रुपए लाकर फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर को दिए। इसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर राजपुर के लिए निकल गए और कहा कि जब पूरे रुपए दे दोगे तो ट्रैक्टर छोड़ देंगे।
पीडि़त ने बताया कि उनके जाने के तत्काल बाद वह अपने छोटे भाई के पास बाइक से राजपुर पहुंचा और पूरी बात बताई। इसके बाद भाई ने उसे 30 हजार रुपए (Bribe taking video viral) दिए। भाई से रुपए लेने के बाद उसने फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर को फोन कर पूछा कि रुपए देने कहां आऊं।
इस पर उसने कहा कि कोसा फार्म रोड में गेऊर नदी के किनारे पीपल पेड़ के पास आ जाओ। यहां पैसे देकर अपना ट्रैक्टर ले जाओ। इसके बाद वह वहां पहुंचा और 30 हजार रुपए महिला वनरक्षक को थमाया।
पीडि़त का कहना है कि 30 हजार देने के बाद उसने अपने पुत्र प्रियांशु के फोन पे से 10 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर फॉरेस्ट गार्ड के पति ने कहा कि हम अपने खाते में पैसा नहीं ले पाएंगे। फिर उसने किसी अरुण कुमार टोप्पो के मोबाइल नंबर 9399741781 में रुपए डलवा लिए।
इसके बाद सुनीता कुजूर ने कहा कि ये बात किसी को मत बताना। यही नहीं, उन्होंने उससे 3 सादे कागज में दस्तखत करवाकर रख लिए। उनका कहना था कि यदि ये बात किसी को बताएगा तो तत्काल उसपर कार्रवाई कर देंगे।
इस मामले में बलरामपुर डीएफओ ने कहा कि पैसे लेने की शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच में गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में आरोपित वनरक्षक सुनीता कुजुर ने कहा कि वन भूमि पर कब्जा कर ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। मना करने पर जबरन पैसा दे रहा था। मैंने उससे पैसे की मांग नहीं की है।