कई सालों से फरार था आरोपी
बेंगलूरु. केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने बाणसवाड़ी के एक कुख्यात सामजकंटक सैयद आसिफ (33) को गिरफ्तार किया, जो पचास से अधिक मामलों में वांछित था और कई सालों से फरार था।
पुलिस के अनुसार आसिफ के खिलाफ 2015 से अब तक शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 36 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा तुमकूर , कोलार और चिकबल्लापुर जिले के पुलिस थानो में विभिन्न 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी कई सालों से गोवा में छिपा था और समाज विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने सीसीबी पुलिस शीघ्र ही आरोपी को साथ लेकर गोवा जाएगी। सीसीबी पुलिस ने समाजकंटकों के खिलाफ जारी वारंट और अभियोजन व्यक्तियों के खिलाफ एक अभियान चलाया और बाणसवाड़ी के समाजकंटक के बारे में जानकारी एकत्र की। भारतीनगर के आवास से एक कार एक बाइक जब्त की। उसके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चार सोने की ब्रेसलेट, आभूषण और अन्य सामान जब्त किया।