बैंगलोर

बीएमटीसी बस के चालक व परिचालक से मारपीट

बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपरेशन (बीएमटीसी) के चालक व परिचालकों से मारपीट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत करीब तीन माह में आधा दर्जन से अधिकवारदातें हो चुकी है। हालिया वारदात शनिवार शाम की है। यलहंका से शिवाजीनगर जा रही बीएमटीसी की बस शाम करीब 05:25 बजे टेनरी रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास पहुंची ही थी कि दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक जबरन बस के आगे घुसेड़ दी और चालक व परिचालक से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

less than 1 minute read
Oct 27, 2024

बाइक सवार युवाओं ने दिया वारदात को अंजाम

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपरेशन (बीएमटीसी) के चालक व परिचालकों से मारपीट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत करीब तीन माह में आधा दर्जन से अधिकवारदातें हो चुकी है। हालिया वारदात शनिवार शाम की है। यलहंका से शिवाजीनगर जा रही बीएमटीसी की बस शाम करीब 05:25 बजे टेनरी रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास पहुंची ही थी कि दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक जबरन बस के आगे घुसेड़ दी और चालक व परिचालक से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बीएमटीसी के अनुसार चालक ने बस यात्रियों को उतारने के लिए केनरा बैंक स्थित बस स्टॉप के पास लगाई थी। स्थित को शांत करते हुए परिचालक शिवकुमार ने हस्तक्षेप किया और हमलावरों की इस कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद दोनों युवकों ने चालक गगन और परिचालक शिवकुमार को बस से बाहर खींच लिया और मारपीट करने लगे।

इस हमले में चालक व परिचालक के चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया। वारदात के बाद, केजी हल्ली पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Published on:
27 Oct 2024 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर