बैंगलोर

डीके शिवकुमार ने जमीर अहमद खान की केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर टिप्पणी को गलत बताया

शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर यह कह रहा हूं। ज़मीर ने जो कहा वह गलत था। हमने उनसे आंतरिक रूप से बात की है और उन्होंने माफ़ी मांगी है। शिवकुमार ने यह बात ऐसे समय कही जब ज़मीर के प्रति कांग्रेस के भीतर नाराजगी पनप रही है।

less than 1 minute read

बेंगलूरु. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर टिप्पणी करने के लिए अपने कैबिनेट सहयोगी बीजेड ज़मीर अहमद खान की सार्वजनिक रूप से निंदा की।

शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर यह कह रहा हूं। ज़मीर ने जो कहा वह गलत था। हमने उनसे आंतरिक रूप से बात की है और उन्होंने माफ़ी मांगी है।

शिवकुमार ने यह बात ऐसे समय कही जब ज़मीर के प्रति कांग्रेस के भीतर नाराजगी पनप रही है। खासकर वक्फ विवाद और चन्नपट्टण उपचुनाव के दौरान कुमारस्वामी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के बाद खान के खिलाफ पार्टी में भी काफी आक्रोश है।

ज़मीर आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। चन्नपट्टण अभियान के दौरान ज़मीर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में कुमारस्वामी के परिवार को खरीदने के लिए धन जुटाने की पर्याप्त ताकत है।

उन्होंने जद-एस नेता के रूप रंग का जिक्र करते हुए उन्हें बार-बार काला और कालिया कहकर संबोधित किया। ज़मीर ने बाद में इसके लिए माफ़ी मांगी, लेकिन कहा कि उन्होंने कुमारस्वामी पर स्नेह के कारण ऐसा कहा था।

शिवकुमार ने कहा, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। काला और गोरा…यह गलत है। यहां तक कि धन के बारे में भी, किसी को इस तरह नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने ऐसा स्नेह के कारण कहा या नहीं, लेकिन उन्होंने जो कहा वह गलत था। मैं रिकॉर्ड पर हूं।

शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष एआरएम हुसैन ने शिवकुमार से विवादों में आने के लिए ज़मीर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया।

Published on:
17 Nov 2024 12:00 am
Also Read
View All

अगली खबर