बैंगलोर

द्वि-भाषा वाली कक्षाओं के लिए नामांकन सीमा बढ़ी

सरकार ने छात्रों के नामांकन की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025

Karnataka सरकार ने राज्य में कर्नाटक पब्लिक स्कूल (केपीएस), बेंगलूरु पब्लिक स्कूल (बीपीएस) और पी.एम. श्री स्कूल में द्वि-भाषा वाली कक्षाओं के लिए अधिकतम नामांकन सीमा बढ़ाने का आदेश जारी किया है। सरकार ने छात्रों के नामांकन की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है।

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के नए आदेश के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से प्रभावी, प्री-प्राइमरी श्रेणियों (एलकेजी और यूकेजी) में प्रति कक्षा अधिकतम 40 बच्चों को नामांकित करने की अनुमति है, प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 7) में अधिकतम 50 और हाई स्कूलों (कक्षा 8 से 10) में अधिकतम 50 छात्रों को नामांकित करने की अनुमति है।

इससे पहले, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के लिए अधिकतम नामांकन सीमा 30 छात्रों तक सीमित थी।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का गहन परीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है। वर्तमान केपीएस में द्वि-भाषा कक्षाओं में छात्र नामांकन में वृद्धि हुई है, तथा स्कूल विकास एवं निगरानी समिति (एसडीएमसी), अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से नामांकन सीमा बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी।

Published on:
21 Jun 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर