अनियमितताओं को तुरंत ठीक करने के निर्देश ।
कर्नाटक राज्य खाद्य आयोग Karnataka State Food Commission के अध्यक्ष एच. कृष्णा ने कलबुर्गी जिले में तीन दिन की जांच के दौरान मिली अनियमितताओं को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सही कार्यान्वयन में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि आयोग को अन्न भाग्य के चावल की खुले बाजार में अवैध बिक्री की कई शिकायतें मिली थीं। निरीक्षण में कई गड़बड़ियां सामने आईं। गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले अंडे रोके गए, कई स्कूलों में मिड-डे मील और क्षीर भाग्य सही तरह नहीं चल रहा था। जगरूति कॉलोनी स्कूल में बच्चों को एक महीने से अंडे नहीं मिले थे। अस्पताल में मरीजों को अंडा और चाय/कॉफी नहीं दी जा रही थी। डाइटिशियन को निलंबित किया गया है।