ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक युवा शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष भंसाली, प्रमुख मार्गदर्शक भरत कोठारी, महामंत्री किशोर बाफना, कोषाध्यक्ष रूपेश सिसोदिया एवं सह-कोषाध्यक्ष सुनील बम्ब का शाखा के सदस्यों ने सम्मान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष भंसाली ने कहा कि शीघ्र ही सशक्त टीम का गठन किया जाएगा।इस मौके पर शाखा के […]
ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक युवा शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष भंसाली, प्रमुख मार्गदर्शक भरत कोठारी, महामंत्री किशोर बाफना, कोषाध्यक्ष रूपेश सिसोदिया एवं सह-कोषाध्यक्ष सुनील बम्ब का शाखा के सदस्यों ने सम्मान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष भंसाली ने कहा कि शीघ्र ही सशक्त टीम का गठन किया जाएगा।इस मौके पर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष विकास कोठारी, निवर्तमान महामंत्री मनोज बोहरा, निवर्तमान प्रमुख मार्गदर्शक सुनील लोढ़ा, प्रदीप बोहरा, सुमित कोठारी, विशाल छल्लानी, विकास भलगट, कमलेश भंडारी, अभय कात्रेला, ललित टपरावत, भरत लोढ़ा, राकेश गन्ना, प्रवीण मुथा, प्रथम पितलिया, सुशील कासवा, यश बाफना आदि मौजूद थे।