बैंगलोर

ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं का योगदान नहीं: सुनीता

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण क्षेत्र की ओर से जेपी नगर कल्चरल एसोसिएशन के सभागार में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

यूबीआई ने मनाया महिला दिवस

बेंगलूरु. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण क्षेत्र की ओर से जेपी नगर कल्चरल एसोसिएशन के सभागार में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि बेंगलूरु विश्वविद्यालय की वित्तीय अधिकारी सुनीता एम. ने विभिन्न भूमिकाओं में अपनी जिम्मेदारियों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि महिलाओं में अपार मानसिक शक्ति है जिसके कारण वह सभी कार्यों को बहुत अच्छे तरीके से निभा पाती हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाएं अपना योगदान नहीं दे सकती हैं। महिलाएं समर्पण तथा निष्ठा के साथ हर कार्य करते हैं, चाहे वह घर में हो अथवा कार्यालय में।विशिष्ट अतिथि बैंक के अंचल प्रमुख नवनीत कुमार ने कहा कि बैंक के कार्मिकों में लगभग 40 प्रतिशत महिला शक्ति है। क्षेत्र प्रमुख असीम कुमार पाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि उप अंचल प्रमुख माधवी वी., यूनियन बैंक ज्ञान केंद्र के प्राचार्य वसप्पा एच टी., अंचल लेखा परीक्षा कार्यालय के प्रमुख भोला प्रसाद गुप्ता भी उपस्थित रहे। महिला स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

Published on:
19 Mar 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर