बैंगलोर

बेंगलूरु-मेंगलूरु रेलमार्ग पर भूस्खलन के बाद यातायात बंद, कई ट्रेन रद्द, कई का मार्ग बदला

सुब्रमण्यम रोड रेलवे स्टेशन के पास येडकुमरी और कडगरवल्ली के बीच शुक्रवार को ट्रैक पर पत्थर, मिट्टी और मलबा गिरने से ट्रेन सेवाएं सोमवार तक स्थगित कर दी गई हैं।

less than 1 minute read

बेंगलूरु. लगातार बारिश के कारण बेंगलूरु-मेंगलूरु रेलमार्ग पर भूस्खलन होने के बाद इसे अगले दो दिन तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

सुब्रमण्यम रोड रेलवे स्टेशन के पास येडकुमरी और कडगरवल्ली के बीच शुक्रवार को ट्रैक पर पत्थर, मिट्टी और मलबा गिरने से ट्रेन सेवाएं सोमवार तक स्थगित कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार मरम्मत का काम चल रहा है और इसे पूरा होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं।

लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। शुक्रवार शाम 5:30 बजे सुब्रमण्यम रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई विजयपुर एक्सप्रेस को वापस सुब्रमण्यम रोड रेलवे स्टेशन लौटना पड़ा।

ट्रेन रद्द होने के कारण रेल अधिकारियों और यात्रियों के बीच विवाद हुआ क्योंकि रेलवे अधिकारियों ने बस की कोई व्यवस्था नहीं की। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

मालगाड़ी का इंजन मलबे से टकराया

एक अन्य घटना में शनिवार सुबह 5:40 बजे हासन और शांतिग्राम के बीच भूस्खलन के कारण मलबे से टकरा कर मालगाड़ी का इंजन क्षति ग्रस्त हो गया। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे का कहना है कि ट्रैक पर कोई बाधा नहीं है, ट्रैकमैन ने मिट्टी साफ कर दी तथा ट्रैक 6.55 बजे फिट कर दिया गया। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है। कुछ गाडिय़ों के परिचालन पर असर पड़ा है। वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

Published on:
28 Jul 2024 12:51 am
Also Read
View All

अगली खबर