राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में महिला टीचर के ऊपर तलवार से हुए हमले में चौंकाने वाला खुलासे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने महिला टीचर के पेट में तलवार से हमला किया। भाई ने बताया कि हमलावर उसकी बहन का पूर्व प्रेमी है और पहले भी हमला कर चुका है।
बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार को सरकारी टीचर के ऊपर हुए हमले में पुलिस तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी निर्ममता के साथ महिला टीचर पर उसके पूर्व प्रेमी ने हमला किया। महिला टीचर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान उसका पूर्व प्रेमी कार से आया और अचानक तलवार से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला टीचर और उसके पूर्व प्रेमी में पहले से विवाद था। अध्यापिका बस का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान हमलावर आया और तलवार से पेट में हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह प्रथम दृष्टया एक तरफा प्यार का मामला है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर अकेले ही कार से आया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं।
मृतक महिला टीचर के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि हमलावर महिपाल भगोरा, ठीकरिया चंद्रावत का रहने वाला है। वह पहले भी उसकी बहन पर हमला कर चुका है। पिछले हमले में उसके पैर और शरीर के कई हिस्सों में घाव हुए थे, इसको लेकर मुकदमा दर्ज था। भाई ने बताया कि वह जमानत पर जेल से बाहर आया था और उसकी बहन की हत्या कर दी।
भाई ने कहा कि हमलावर उसे भी जान से मारने की धमकी देता है। भाई ने बताया कि उसकी बहन ने बताया था कि वह उसे जान से मारने की धमकी दिया है, लेकिन टीचर थी तो स्कूल जाना पड़ता था। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की दिनदहाड़े हत्या हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।
महिला टीचर के भाई ने कहा कि हत्यारा 6 महीने में जेल में रह चुका है। अगर उसको फांसी नहीं हुई तो वह खुद को फांसी लगा लेगा। भाई ने बताया कि उसकी बहन ही घर चला रही थी। श्रवण ने पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि कई टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला टीचर पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसका पूर्व प्रेमी जबरन उससे विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था। भाई ने कहा कि लगातार आरोपी उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था। मृतका सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थी।