बांसवाड़ा

13 जून को सीएम भजनलाल की बांसवाड़ा यात्रा से पूर्व बड़ा घोटाला, आज खुलेंगे टेंडर, पर 4 दिन पहले से चल रहा काम

Banswara Big Scam : राजस्थान के सीएम भजनलाल 13 जून को बांसवाड़ा आएंगे। इससे पूर्व ही बांसवाड़ा में बड़ा घोटाला हो गया। जानकर हैरान रह जाएंगे शामियाने की टेंडर प्रक्रिया आज शुरू होगी। पर 4 दिन पहले से काम शुरू हो गया है। जानें क्या माजरा है?

2 min read
कॉलेज मैदान में टेंट लगाते कर्मचारी। फोटो पत्रिका

Banswara Big Scam : बांसवाड़ा में आगामी 13 जून को मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री के प्रस्तावित दौरे से पूर्व तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जारी शामियाने की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं। विभाग ने 70 लाख रुपए की लागत का टेंडर 7 जून को जारी किया, जो 10 जून यानि मंगलवार को खुलेगा, लेकिन फर्म तय होने से पहले ही कार्यक्रमस्थल पर 6 जून से टेंट लगना शुरू हो चुका।

जिला परिषद करेगी इस शॉर्ट टर्म टेंडर का भुगतान

28 मई को प्रारंभिक वर्कऑर्डर दिया था, जिसके आधार पर कार्य प्रारंभ किया। कार्यक्रम में बदलाव के कारण 70 लाख का नया टेंडर जारी किया। इस शॉर्ट टर्म टेंडर का भुगतान जिला परिषद करेगी।
वीरेंद्र शाह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

मैं दो दिन से अवकाश पर हूं

मैं दो दिन से अवकाश पर हूं। इस संबंध में जानकारी संबंधित एक्सईएन देंगे।
मथुरालाल मीणा, एसई, पीडब्ल्यूडी

मेरी जानकारी में सिर्फ दो टेंडर किए गए जारी

मेरी जानकारी में दो टेंडर जारी किए गए। वर्तमान में जारी टेंडर से जुड़ी जानकारी पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से ली जा सकती है।
डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव,जिला कलक्टर

टेंडर से जुड़े खास तथ्य

1- पीडब्ल्यूडी ने 7 जून को जारी किया टेंडर
2- टेंडर डाउनलोड और बिक्री की समयावधि 9 जून शाम 6 बजे तक तय
3- टेंडर खोलने की निर्धारित तिथि 10 जून सुबह 11 बजे
4- कार्यस्थल पर 6 जून से टेंट लग रहा
5- यह शॉर्ट टर्म टेंडर की श्रेणी में है

बांसवाड़ा के तकरीबन 15 हजार लाभार्थी होंगे लाभांवित

सीएम भजनलाल शर्मा की 13 जून को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा के तहत पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और खातों पहली, दूसरी और तीसरी किस्त भी डीबीटी की जाएगी। इससे बांसवाड़ा के तकरीबन 15 हजार लाभार्थी लाभांवित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर लाभर्थियों को आवास योजना को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस मौके पर प्रतिकात्मक स्वरूप पांच-पांच महिला लाभार्थियों को मंच से लाभांवित किया जाएगा।

Published on:
10 Jun 2025 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर