बांसवाड़ा

Banswara Accident: बांसवाड़ा में भीषण हादसा, ट्रोले ने 30 मीटर तक बाइक को घसीटा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

Banswara Road Accident: हादसा इतना भयानक था कि ट्रोला बाइक को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

less than 1 minute read
मृतक जिगर और विजय। (फाइल फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के बांसवाड़ा में शनिवार को हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा कलिंजरा थाना इलाके से गुजर रहे नेशनल हाईवे 26 पर हुआ। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रोल ने बाइक सवार दो युवकों को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया है।

बाइक चकनाचूर

हादसा इतना भयानक था कि ट्रोला बाइक को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं ट्रोल अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में बने गड्ढे में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गया। उन्होंने दोनों युवकों को ट्रोले के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचित किया।

यह वीडियो भी देखें

हादसे की सूचना मिलने पर कलिंजरा थाने के सीआई विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। सिंह ने बताया कि हादसे में विजय कटारा (28) और जिगर सोलंकी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक कुशलगढ़ के कसारवाड़ी गांव के निवासी थे। वे किसी कार्य के चलते बांसवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया। दोनों बाइक सहित ही ट्रोले के नीचे आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को ट्रोले के नीचे से निकाला गया।

Also Read
View All

अगली खबर