बाराबंकी

Janrath Bus Accident : गोरखपुर से लखनऊ आ रही जनरथ बस ट्रक में घुसी, 24 घायल, 9 की हालत गंभीर

Janrath Bus Accident : लखनऊ अयोध्या रोड पर जनरथ बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 24 लोग घायल हो गए। वहीं 9 गंभीर रूप से घायल हैं। बस गोरखपुर से चलकर लखनऊ आ रही थी। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ।

2 min read
Ai Generated Image

Janrath Bus Accident : अयोध्या बारांबकी हाईवे पर एक हादसा हो गया। हादसा ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे चल रही बस ट्रक में घुस गई। हादसे में कुल 24 लोग घायल हुए हैं, इनमें 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा लखनऊ अयोध्या मार्ग पर मंगलवार लगभग सुबह पांच बजे अशरफपुर गंगरेला के निकट हुआ। लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे गोरखपुर से लखनऊ जा रही जनरथ एसी बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। बस में चालक-परिचालक के अतिरिक्त 41 लोग सवार थे।

टक्कर से बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। पटरंगा और मवई की पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट भिजवाया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया। घायलों में नौ लोग गंभीर थे, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

गोरखपुर से जनरथ एसी बस लगभग 50 सवारियों को लेकर लखनऊ जाने के लिए निकली थी। कुछ यात्री अयोध्या में उतर गए थे। बस में बैठे अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। बस गंगरेला गांव के निकट पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। बस चालक उसको ओवरटेक करना चाहता था, किंतु अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर उसमें टकरा गई।

बस का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार होने के कारण बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में फंस गई। अचानक हुई घटना से बस के पीछे की सीट उखड़कर आगे बैठे सवारियों पर आकर गिर गई। बस चालक अजीत शुक्ला का पैर और शरीर बस में फंस गया। बस में बैठे लोगों को गंभीर चोटें आई।

विनोद कुमार, रजत कुमार, शफीकुल रहमान, हामिद रजा, ममता, सूर्यांश, अनिल यादव, पूर्णिमा, रिया, हरिओम, सोराब, भवानी चरण सिंह, दिलीप कुमार, हरिओम पांडे, रितेश कुमार, गणेश, सुमित सिंह, सुब्रान आलम, परमानंद तिवारी, अरविंद कुमार, भीम, सरवन कुमार, शाहबाज खान, चालक रंजीत शुक्ला घायल हुए। गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार, रजत, ममता, सूर्यांश, पूर्णिमा, भवानी चरण सिंह, गणेश, सुब्रान आलाम, बस चालक अजीत शुक्ला को जिला अस्पताल भेजा गया।

Updated on:
10 Jun 2025 12:12 pm
Published on:
10 Jun 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर