बारां

Rajasthan: ‘पापा’ खरीद कर लाए थे नया ऑटो, उसी से कुचलकर 10 साल के बेटे की हो गई मौत, मातम में बदलीं खुशियां

बारां में 10 साल के बच्चे ने स्टार्ट कर दिया था ऑटो, एक्सीलेटर खींचने से चपेट में आया, उपचार के दौरान मौत।

less than 1 minute read
May 15, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के बारां में हुए एक दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई। दरअसल नगरपालिका क्षेत्र के भगवानपुरा मोहल्ले के घर में नया ऑटो रिक्शा आने की खुशियां हादसा होने से मातम में बदल गईं। इसके बाद घर में कोहराम मच गया।

बच्चे ने स्टार्ट किया था ऑटो

भगवानपुरा मोहल्ला निवासी मुनेश सुमन नया ओटो लाया था। ऑटो घर के बाहर खड़ा था, उसमें चाबी लगी थी। घर में नया वाहन आया तो उसका पुत्र भी उसे देखने घर के बाहर गया। इसी दौरान उसने ऑटो में लगी चाबी घुमा दी। इससे ऑटो स्टार्ट हो गया। अचानक से हुई इस घटना से दस वर्षीय बच्चा प्रभात हक्का-बक्का रह गया।

यह वीडियो भी देखें

घिसटता गया मासूम

उसे कुछ समझ नहीं आया। उसने अनजाने में स्टार्ट हुए ऑटो का एक्सीलेटर खींच दिया। ऑटो जैसे ही चला, प्रभात भी उसके साथ घिसटता चला गया। ऑटो तो दीवार से टकराकर रुक गया, लेकिन प्रभात गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, तब उसकी सांसें चल रहीं थीं। जहां चिकित्सक शकील अहमद ने उसका उपचार किया और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर