जिला औषधि व्ययन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) की ओर से शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बारां में एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुुदा मादक पदार्थों को जलाया गया। इनकी कीमत पौने चार करोड़ ररुपए बताई गई है।
रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी की मौजूदगी में कार्रवाई
बारां. जिला औषधि व्ययन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) की ओर से शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बारां में एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुुदा मादक पदार्थों को जलाया गया। इनकी कीमत पौने चार करोड़ ररुपए बताई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 मई से 30 मई तक जप्त मादक पदार्थों के निस्तारण/निपटान के लिए चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिला स्तर पर गठित जिला औषधि व्ययन समिति बारां के अध्यक्ष मन राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन बारां में जिले के प्रकरणों में जब्तशुुदा मादक पदार्थों को जलाकर नष्टीकरण किया गया।
पहले भी की थी ऐसी ही कार्रवाई
इससे पूर्व 20 सितंबर 2024 को भी जिला औषधि व्यसन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) द्वारा एनडीपीएस. एक्ट के तहत कुल 292 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थों को जलाया गया था। इनकी कुल कीमत 21 करोड़ 13 लाख 7 हजार 725 रुपए थी। 25 जनवरी 2025 को भी कुल 192 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थों का जलाकर नष्टीकरण किया गया था, इनकी कुल कीमत 6 करोड 54 लाख 60 हजार रुपए थी। इस प्रकार जिला औषधि व्ययन समिति बारां द्वारा माह सितम्बर 2024 से मई 2025 तक की 08 माह की अवधि में कुल 564 प्रकरणों के मादक पदार्थों जिनका मूल्य कुल 31 करोड 14 लाख 27 हजार 725 रूपये है, इनका का नष्टीकरण किया जा चुका है।
80 प्रकरण में इतने मादक पदार्थ
मादक पदार्थ मात्रा कीमत
स्मैक 390.24 किलो 7804800
गांजा 109.2 किलो 5464450
डोडा चूरा 1421.85 किलो 21327000
कब-कब जलाए
दिनांक कीमत
20 सितंबर 2024 21137725
25 जनवरी 2025 6054600
स्मैक पीने के उपकरण भी इसमें शामिल