Attack On Ration Dealer: मवासा निवासी पंकज नायक आया और राशन के गेहूं चालू करने को कहा। मैंने कहा कि डीलर के पास ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता। ई-मित्र पर चले जाना। इसके बाद पंकज के पिता कुल्हाड़ी लेकर आए।
Baran Crime News: बारां के कवाई थाना क्षेत्र के मवासा गांव में शुक्रवार को राशन कार्ड में नाम जुड़ाने के मामले को लेकर एक जने ने राशन डीलर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे राशन डीलर की उंगली कट गई। मामले की रिपोर्ट राशन डीलर ने कवाई थाने में दर्ज करवाई है।
मवासा निवासी राशन डीलर नरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह राशन की दुकान पर कार्य कर रहा था। शुक्रवार दोपहर वह अपनी दुकान पर था, इस दौरान मवासा निवासी पंकज नायक आया और राशन के गेहूं चालू करने को कहा। मैंने कहा कि डीलर के पास ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता। ई-मित्र पर चले जाना।
इसके बाद वो गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद पंकज के पिता घनश्याम कुल्हाड़ी लेकर आए। उनसे कुल्हाड़ी लेकर पंकज ने हाथ पर वार कर दिया, इससे अंगुली कट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं बारां के छबड़ा क्षेत्र में पुलिस ने किशोर को जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर चाकू से हमला करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिजन बस्ती निवासी अंकित हरिजन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को हरिजन बस्ती के बाहर मैन रोड पर खड़ा था। तभी कसाई मोहल्ला निवासी फरहान पुत्र फिरोज, रेहान पुत्र अल्ताफ, अयान पुत्र बबलू आए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने कर नीयत से चाकू से हमला कर दिया।