
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। प्रयागराज महाकुंभ से जोधपुर जा रही एक बस दौसा जिले में हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 21 पर भांडारेज मोड़ के समीप हुई। दरअसल बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों को चोटें आईं वहीं 7 लोग गंभीर घायल है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है और इलाज जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। बस में सवार अधिकतर यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि दुर्घटना कोहरे के कारण या ओवरटेक के कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद हादसे का सही कारण पता लग पाएगा।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दहशत में आए लोग चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस ड्राइवर समेत यात्रियों से पूछताछ कर रही है।
"हम सभी सो रहे थे, अचानक तेज झटका लगा और बस पलट गई।"
घायल यात्री
Published on:
01 Mar 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
