बारां

हाइवे पर ट्रक पलटा तो सडक़ पर बिखरी मक्का बटोरने के लिए जुट गए ग्रामीण

ग्राम वासियों ने बताया कि गांव से होकर निकल रहे रोड पर अधिक घुमाव होने से इस स्थान पर आए दिन वाहन पलटने से दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। घटना में ट्रक पलटने से उसमें लदी बोरियां सडक़ पर बिखर गईं। मक्का बटोरने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंच गए।

less than 1 minute read
Jan 06, 2026
source patrika photo

नेशनल हाइवे 90 पर अर्डान्द में सोमवार को घुमाव पर मक्का से भरा ट्रक पलट गया। ग्राम वासियों ने बताया कि गांव से होकर निकल रहे रोड पर अधिक घुमाव होने से इस स्थान पर आए दिन वाहन पलटने से दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। घटना में ट्रक पलटने से उसमें लदी बोरियां सडक़ पर बिखर गईं। मक्का बटोरने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि कवाई प्लांट से राख भरकर निम्बाहेड़ा और ब्यावरा की तरफ जाने वाले ट्रक अक्सर ड्राइवरों की लापरवाही के कारण घुमावदार मोड़ों पर पलट जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दुर्घटनाओं में कई बार जनहानि भी हुई है, लेकिन अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण लापरवाह ड्राइवरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार को गांव में हाइवे के घुमाव पर पलटे कैप्सूल ट्रक को सीधा करने के लिए चार क्रेन मंगवाई गई थीं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे में या लापरवाही से ट्रक, कैप्सूल और अन्य वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Updated on:
07 Jan 2026 03:01 pm
Published on:
06 Jan 2026 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर