बरेली

पीलीभीत बाईपास के 16 बैंक्वेट हॉल बीडीए के निशाने पर, पार्किंग को लेकर अल्टीमेटम, जाने अब क्या होगा

पीलीभीत बाईपास पर स्थित बारात घरों और बैंक्वेट हॉल्स की मनमानी अब नहीं चलेगी। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को इलाके के 16 बड़े बारात घरों और लॉन्स का औचक निरीक्षण किया, जहां ज्यादातर जगहों पर पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं मिली।

less than 1 minute read
May 28, 2025
बारात घरों पर चला बीडीए का डंडा (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर स्थित बारात घरों और बैंक्वेट हॉल्स की मनमानी अब नहीं चलेगी। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को इलाके के 16 बड़े बारात घरों और लॉन्स का औचक निरीक्षण किया, जहां ज्यादातर जगहों पर पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं मिली।

टीम ने फहाम लॉन, फ्लोरा गार्डन, स्काई लार्क, आरिश लॉन, मन्नत लॉन, किंग्स हेरिटेज, एलीजियम कृष्णा, द-ग्रांड विक्रांत, दिव्यानी लॉन, दिशा लॉन, स्पर्श रिजॉर्ट, गोल्डन फार्म, रमा पैलेस, मैफेयर लॉन, लावण्या लॉन और प्रकाश कॉन्टिनेंटल होटल समेत कुल 16 जगहों का जायजा लिया।

शादी घरों की मनमानी पर लगाम

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि इन प्रतिष्ठानों में पार्किंग को लेकर कोई स्पष्ट इंतजाम नहीं है। ज्यादातर जगहों पर आने वाले वाहनों को सड़कों या पास की खाली जगहों पर खड़ा किया जा रहा है, जिससे आसपास जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती है। बीडीए की टीम ने सभी संचालकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि वे एक हफ्ते के भीतर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करें, वरना उनके खिलाफ नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बिना पार्किंग चल रहे बैंक्वेट हॉल

सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई की जद में आने वाले कई बारात घर शहर के प्रमुख आयोजनों की मेज़बानी करते हैं, लेकिन उनके पास पार्किंग के नाम पर सिर्फ नाम भर की जगह है। बीडीए के अफसरों का कहना है कि अगर नियमों की अनदेखी की गई तो सीलिंग तक की नौबत आ सकती है। अब देखना होगा कि अगले सात दिन में इन बारात घरों के संचालक क्या कदम उठाते हैं या फिर बीडीए कार्रवाई की अगली कड़ी में कोई सख्त कदम उठाता है।

Also Read
View All

अगली खबर