बरेली

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से बरेली के दो युवकों समेत 17 की मौत

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ में डूबने से बरेली के दो युवकों समेत 17 की मौत हो गई। बाढ़ में फंसे बरेली के दो युवकों को लोगों ने बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Sep 06, 2024

बरेली।आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ में डूबने से बरेली के दो युवकों समेत 17 की मौत हो गई। बाढ़ में फंसे बरेली के दो युवकों को लोगों ने बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गई। परिवार वाले उनके शव लेकर शुक्रवार को बरेली पहुंच गए।

रविवार को भारी बाढ़ से हुई थी तबाही

बारादरी के जोगीनवादा में रहने वाले 18 वर्षीय जुनैद व 28 वर्षीय अफसर अली की रविवार को बाढ़ में डूबकर मौत हो गई। जुनैद के भाई फहीम ने बताया कि दोनों के साथ जोगीनवादा का मासूम अली और बिथरी में उड़ला जागीर का हुसैन शाह भी रहते थे। सभी आंध्र प्रदेश में जिला कृष्णा के शहर विजयवाड़ा में चिंदीनगर की पर्पर कॉलोनी में सोफा के गद्दा बनाने का काम करते थे। रविवार सुबह सभी घर में सो रहे थे कि अचानक बाढ़ का पानी घरों में घुस गया।जुनैद और अफसर डूब गए। मासूम और हुसैन ने तैरकर पोल पकड़ लिया। कुछ समय बाद प्रशासन की टीम नाव लेकर आई और दोनों को बचा लिया। पानी कम होने पर जुनैद व अफसर के शव मिले।

सोते वक्त बढ़ गया पानी, डूबने से हो गई मौत

बाढ़ के चलते विजयवाड़ा शहर में हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों के शव तीन दिन बाद बुधवार को खोजे जा सके। जुनैद के भाई फहीम ने बताया कि भारी बारिश के बाद रविवार सुबह बांध का पानी छोड़े जाने के बाद वहां बाढ़ के हालात बन गए। उस समय लोग घरों में सो रहे थे। साथियों की सूचना पर वे लोग विजयवाड़ा पहुंचे और पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया पूरा कराई। जुनैद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।

Published on:
06 Sept 2024 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर