बरेली

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट और बीडीए सचिव का ट्रांसफर, अब इन अफसरों को मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीएस के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, रामपुर, शामली, बलिया और गोंडा सहित कई जिलों में तैनात अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

2 min read
May 18, 2025

बरेली। उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीएस के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, रामपुर, शामली, बलिया और गोंडा सहित कई जिलों में तैनात अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बरेली को नया नगर मजिस्ट्रेट मिला है, जबकि विकास प्राधिकरण में भी नया सचिव नियुक्त किया गया है।

बरेली को मिले नए नगर मजिस्ट्रेट और बीडीए सचिव

प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त पद पर तैनात अम्बरीश कुमार बिंद को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर वंदिता श्रीवास्तव की तैनाती की गई है। गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (नगर) रहे गंभीर सिंह को आजमगढ़ का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) पद पर कार्यरत हनुमान प्रसाद को रामपुर भेजा गया है।

लखनऊ मंडी परिषद को मिले दो नए उप निदेशक

लखनऊ मंडी परिषद में उप निदेशक पद पर राजीव कुमार राय और शुभी काकन को नियुक्त किया गया है। वहीं प्रयागराज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पद पर राजीव कुमार शुक्ला और वाराणसी नगर निगम में सुभाष सिंह को नियुक्ति दी गई है। लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पद की जिम्मेदारी अब राजेश कुमार गुप्ता को सौंपी गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर हेम सिंह की तैनाती हुई है। शामली के नए एडीएम सत्येंद्र सिंह बनाए गए हैं, जबकि विनय कुमार सिंह को गाजियाबाद में एडीएम पद की जिम्मेदारी मिली है।

अन्य जिलों में भी कई अफसरों को नई जिम्मेदारी

इसी क्रम में योगेंद्र कुमार को लखनऊ मंडी परिषद का उप निदेशक, पंकज कुमार श्रीवास्तव को बागपत का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), राजित राम गुप्ता को बलिया का एडीएम (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति), स्वप्निल कुमार यादव को चित्रकूट और रोशनी यादव को लखनऊ में एडीएम (न्यायिक) के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, लखनऊ नगर निगम की अपर नगर आयुक्त के रूप में नम्रता सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इन तबादलों से जिलों में प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व गति आएगी।

Also Read
View All
मैदान में शौर्य, फ़ाइल में इनाम, एसएसपी ने परेड टीम को दिया पांच दिन की छुट्टी का तोहफा, पुलिस अधिकारियों पर प्रशस्ति पत्रों की बौछार

यूपी सरकार के इस बड़े अफसर का इस्तीफा, ब्राह्मणों की चोटी खींचे जाने और UGC के नए नियमों से थे नाराज

सरकार की नीतियों पर बगावत, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफ़ा, प्रशासनिक गलियारों में भूचाल

सीएम ग्रिड: सोबती इंफ्राटेक को नगर निगम बरेली ने दी क्लीन चिट, सीतापुर पीडब्ल्यूडी को भेजी रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस : कदमताल में कर्तव्य, सलामी में शौर्य, बरेली पुलिस ने किया अदम्य ताक़त का प्रदर्शन, मौलाना को सिखाया सबक

अगली खबर