बरेली

46 करोड़ की सीएम ग्रिड योजना: यूरिडा अधिकारियों ने लिया जायजा, देरी होने पर हुये नाराज

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत मॉडल टाउन की चार सड़कों को विकसित करने के कार्यों का शुक्रवार को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (यूरिडा) के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Dec 27, 2024

बरेली। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत मॉडल टाउन की चार सड़कों को विकसित करने के कार्यों का शुक्रवार को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (यूरिडा) के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। परियोजना की कुल लागत 46 करोड़ रुपये है। काम में लापरवाही और देरी होने पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।

डेलापीर पहुंची यूरिडा की टीम

यूरिडा की टीम सबसे पहले डेलापीर चौराहे पर पहुंची। सड़कों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग और सेंटर लाइन मार्किंग का काम चल रहा था। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। काम में देरी और लापरवाही पर एजेंसी अनमोल कंस्ट्रक्शन को फटकार लगाई गई। सभी विभागों को समन्वय बनाए रखने और प्राथमिकता पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन से इसकी सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है।

3.4 किमी लंबी सड़क का हो रहा निर्माण

सीएम ग्रिड योजना में 3.4 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। 14 अक्टूबर 2024 को इसका भूमि पूजन किया गया था। 14 अक्टूबर को लखनऊ में टेंडर जारी होने और उसी दिन भूमि पूजन के बाद काम शुरू करने का दावा किया गया था। लेकिन वास्तविक निर्माण कार्य में देरी हुई, जिसके कारण अधिकारियों ने सख्ती दिखाई। योजना का कार्य जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है। यूरिडा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समय पर कार्य पूरा न करने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संजीव मौर्य, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी और अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर