बरेली

73वीं यूपी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, मैदान में उतरी 18 टीमें, पांच दिन चलेगा रोमांच, डीआईजी ने खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का जोरदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं और मैदान पर जोश भर दिया।

2 min read
Jul 21, 2025
खिलाड़ियों से परिचय करते डीआईजी अजय कुमार साहनी व साथ में एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का जोरदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं और मैदान पर जोश भर दिया।

प्रतियोगिता 21 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगी। इस बार प्रदेशभर से आईं कुल 18 टीमें मैदान में उतर रही हैं, जिनमें 11 पुरुष और 7 महिला टीमें शामिल हैं। पुरुष वर्ग में आगरा, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली जोन के साथ-साथ पीएसी के तीन जोन- मध्य, पूर्वी और पश्चिमी टीमें खेल रही हैं। वहीं महिला वर्ग में आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और बरेली की टीमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, प्रशासन ने संभाली कमान, डीआईजी बोले- उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

पहले ही दिन दिखा जोश

प्रतियोगिता का पहला मैच गोरखपुर जोन और पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर जोन और लखनऊ जोन के बीच खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है।

पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में एसपी सिटी मानुष, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर, सीओ लाइन बरेली, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अफसर, जवान और खेल प्रेमी मौजूद रहे। स्टेडियम का माहौल खेल के जुनून और उत्साह से सराबोर नजर आया।

खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिभाओं को उभारते हैं, बल्कि पुलिस को जनता से जोड़ने का भी काम करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा इस प्रतियोगिता से पुलिस कर्मियों के बीच अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी मैदान पर भी दम दिखाएं और पुलिस की अच्छी छवि भी पेश करें।

Also Read
View All
सर्किट हाउस में टूटी सांसों की डोर, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का मेडिसटी हास्पिटल में हार्टअटैक से निधन

महाशिवरात्रि पर महकेगा बरेली, चौराहों पर दिखेगी शिव भक्ति, फूलों में उकेरे जाएंगे शिव प्रतीक, रुद्रावनम पार्क बनेगा आकर्षण

यूपी के इस जिले में तड़के मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, सिपाही घायल, जवाबी कार्रवाई में दबोचा गया बदमाश, साथी फरार

बिहार की बेटियों पर शर्मनाक बयान, बरेली के हिस्ट्रीशीटर भाजपा में उत्तराखंड की मंत्री के पति पप्पू गिरधारी फिर विवादों में

7 करोड़ कूड़े में, कूड़ा वहीं का वहीं, बाकरगंज में नोट गलते रहे, कचरे का पहाड़ जस का तस

अगली खबर