40 सवारी लेकर दिल्ली से बरेली आ रही बस यूपी 17 टी 9507 फतेहगंज पश्चिमी में बल्लिया फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में मेरठ के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 40 सवारी घायल हो गई। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मौके पर पहुंचे।
बरेली। 40 सवारी लेकर दिल्ली से बरेली आ रही बस यूपी 17 टी 9507 फतेहगंज पश्चिमी में बल्लिया फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में मेरठ के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 40 सवारी घायल हो गई। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान मौके पर पहुंचे। मृतक और घायलों के परिवार वालों को पुलिस प्रशासन ने सूचना भेज दी है।
घायलों को जिला अस्पताल और सिद्धिविनायक में कराया गया भर्ती
सोमवार सुबह फतेहगंज में बल्लिया फ्लाईओवर के नीचे बस गिरने से कोहराम मच गया। कई सवारी घायल हो गई। इसमें घायल 16 लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से ज्यादा सवारियों को सिद्धि विनायक अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया। डीएम और एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया। डॉक्टर को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने बस कब्जे में ली, मेरठ के युवक की मौत
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में घायल सभी यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मेरठ के रहने वाले प्रेम किशन बस में सवार थे। हादसे में उनकी मौत हो गई। यात्रियों का सामान निकाल कर पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से घटना हो गई। मौके पर एडीएम, एसपी देहात, सीओ, इंस्पेक्टर के साथ पुलिस टीम पहुंच गई।