आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और लेबर विभाग में कार्यरत डॉ. मधुलिका त्रिपाठी के आवास पर अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय परिवार पूजा-पाठ के बाद घर के बाहर धूप में बैठा था। करीब 11:30 बजे प्रथम तल पर लगे इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से अचानक स्पार्क हुआ और देखते ही देखते आग भड़क गई।
बरेली। आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और लेबर विभाग में कार्यरत डॉ. मधुलिका त्रिपाठी के आवास पर अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय परिवार पूजा-पाठ के बाद घर के बाहर धूप में बैठा था। करीब 11:30 बजे प्रथम तल पर लगे इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से अचानक स्पार्क हुआ और देखते ही देखते आग भड़क गई। लपटें कुछ ही मिनटों में पास बने मंदिर तक पहुंच गईं, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
आग लगते ही घर में धुआं भर गया। इसी बीच डॉ. मधुलिका का बेटा धुआं देखकर घबराकर बाहर निकला और परिवार के लोग आनन-फानन में ऊपर की ओर भागे। आग की चपेट में छत पर लगी फाइबर शीट आ गई, जिसके पिघलते ही लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग ने छत पर रखे सामान, एसी की आउटडोर यूनिट और जेनरेटर तक को अपनी चपेट में ले लिया। काफी घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
परिवार के सदस्यों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कॉल मिलते ही फायर ब्रिगेड की यूनिट दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि आग काफी तेजी से फैल रही थी, लेकिन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही शॉर्ट सर्किट के कारणों की भी जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद कॉलोनी में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।