बरेली

बारादरी गौकशी: फरार गौतस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, जाने

बारादरी पुलिस ने गौकशी के केस में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को रविवार रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025

बरेली। बारादरी पुलिस ने गौकशी के केस में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को रविवार रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा-खोखा कारतूस, स्कूटी और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।

बारादरी पुलिस को खबर मिली कि बारादरी के कसाई टोला निवासी कासिम उर्फ सानू सफेद स्कूटी से भरतौल रोड की ओर जा रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई।

आरोपी से ये सामान बरामद

11 अप्रैल को बारादरी के मोहल्ला कटरा चांद खां में वसीम के घर प्रतिबंधित गौवंश काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस आरोपी कासिम की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मौके से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, स्कूटी, एक लोहे का बाका, दो छुरी, तीन रस्सी और चार प्लास्टिक की बोरियां बरामद कीं।

गौतस्कर जिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने घायल आरोपी कासिम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बारादरी पुलिस ने उसके खिलाफ नया मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर पहले से बारादरी और कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, दरोगा महावीर सिंह, गौरव अत्री, जगत सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, कुर्बान अली व दीपांशु पोसवाल शामिल रहे।

Also Read
View All

अगली खबर