बरेली

गोल्डी बराड़ गैंग के हमले के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश की बढ़ी सुरक्षा, मिला शस्त्र लाइसेंस

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली आवास पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के करीब दो महीने बाद जिला प्रशासन ने उनके पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें फायरआर्म लाइसेंस जारी कर दिया है। डीएम अवनीश सिंह ने सभी जांच-पड़ताल और औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद रिवॉल्वर/पिस्टल का लाइसेंस मंजूर किया।

2 min read
Nov 16, 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी व पिता जगदीश पाटनी

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली आवास पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के करीब दो महीने बाद जिला प्रशासन ने उनके पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें फायरआर्म लाइसेंस जारी कर दिया है। डीएम अवनीश सिंह ने सभी जांच-पड़ताल और औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद रिवॉल्वर/पिस्टल का लाइसेंस मंजूर किया।

सितंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग, बालकनी में पिता पर भी चली थीं गोलियाँ

11-12 सितंबर 2025 की रात बाइक सवार बदमाश दिशा पाटनी के बारादरी स्थित घर पर पहुंचे और ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग की। उस समय घर में उनकी बहन पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। फायरिंग के दौरान जब जगदीश पाटनी बालकनी में पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी गोली दाग दी। जगदीश ने फर्श पर लेटकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई और फुटेज वायरल हुई थी।

गोदारा–बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी, बिश्नोई कनेक्शन सामने आया

फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में ली। दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े बताए गए। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर उन्होंने ये हमला किया। पोस्ट में लिखा था यह सिर्फ ट्रेलर है। जिससे परिवार में दहशत का माहौल बन गया।

खुशबू पाटनी की टिप्पणी को बताया हमले का कारण

गैंग ने दिशा की बहन खुशबू पाटनी के बयान को हमले की वजह बताया। घटना से कुछ हफ्ते पहले खुशबू ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं और लिव-इन रिलेशनशिप पर आपत्तिजनक बयान पर कड़ा रिएक्शन देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ दूंगी। इसे मंच मिलना ही नहीं चाहिए। गैंग ने इसी बयान के विरोध में वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी।

सुरक्षा बढ़ाई, परिवार में अब भी दहशत

फायरिंग के बाद से पाटनी परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस ने घर के आसपास निगरानी बढ़ाई है और जांच एजेंसियां लगातार सुराग खंगाल रही हैं। अब शस्त्र लाइसेंस मिलने से जगदीश पाटनी अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं, मगर वारदात का खौफ अभी भी परिवार के चेहरों पर साफ झलकता है।

Also Read
View All

अगली खबर