बरेली

शुक्रवार को बरेली में बंद रहेंगे सभी पासपोर्ट केंद्र, पोर्टल में आई तकनीकी खराबी

पासपोर्ट सेवा पोर्टल में तकनीकी मरम्मत के कारण 30 अगस्त को पासपोर्ट केंद्र बरेली और सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर कार्य प्रभावित रहेगा।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024

बरेली । पासपोर्ट सेवा पोर्टल में तकनीकी मरम्मत के कारण 30 अगस्त को पासपोर्ट केंद्र बरेली और सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर कार्य प्रभावित रहेगा। क्षेत्रीय अधिकारी ने लोगों से 30 अगस्त को पासपोर्ट कार्यालय न आने की अपील की है।

पासपोर्ट के लिए नहीं जमा हो पाएंगे आवेदन

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद होने से आवेदन जमा नहीं हो पाएंगे और न ही इस दिन पासपोर्ट संबंधी पूछताछ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को लोग कार्यालय पहुंचकर परेशान न हों, क्योंकि तकनीकी मरम्मत के चलते पोर्टल संबंधित कार्य नहीं हो सकेंगे।

मोबाइल पर मिलेगी रिअप्वाइंटमेंट की सूचना

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त से पूर्व ऑनलाइन दर्ज अप्वॉइंटमेंट री-प्रोग्राम कर सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस से भेज दी जाएगी। बरेली मुख्य पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिले संबद्ध हैं, जिनमें बरेली समेत बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद शामिल हैं। इन केंद्रों पर भी पासपोर्ट संबंधी कार्य प्रभावित होंगे।

Updated on:
29 Aug 2024 11:32 am
Published on:
29 Aug 2024 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर