बरेली

प्रदेश की आईजीआरएस रैंकिंग में फिर चमका बरेली रेंज, लगातार 11 महीने से बना हुआ है चैंपियन, जाने क्यों

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि खास बात यह है कि बरेली रेंज पिछले 11 महीने से लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। बरेली के साथ-साथ रेंज के पीलीभीत ने भी जून माह में पहला स्थान हासिल किया, जबकि शाहजहांपुर 24वें और बदायूं 27वें नंबर पर रहा।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025

बरेली। शासन की जनसुनवाई समाधान प्रणाली आईजीआरएस में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समय से निस्तारण के मामले में बरेली रेंज ने एक बार फिर बाजी मारी है। जून 2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र पूरे उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि खास बात यह है कि बरेली रेंज पिछले 11 महीने से लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। बरेली के साथ-साथ रेंज के पीलीभीत ने भी जून माह में पहला स्थान हासिल किया, जबकि शाहजहांपुर 24वें और बदायूं 27वें नंबर पर रहा।

रेंज के थानों का भी शानदार प्रदर्शन

आईजीआरएस रैंकिंग में थानों के स्तर पर भी परिक्षेत्र के कई थानों ने दम दिखाया। जनपद बरेली के अलीगंज, महिला थाना, सुभाषनगर, किला, शेरगढ़, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी, बारादरी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, नवाबगंज, आंवला, बिथरी चैनपुर, प्रेमनगर, कोतवाली, कैंट, फतेहगंज पूर्वी समेत 30 से अधिक थानों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया। इसी तरह पीलीभीत के थाना हजारा, न्यूरिया, माधोटांडा, बरखेड़ा, जहानाबाद, अमरिया, पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा और महिला थाना सहित 15 से ज्यादा थाने टॉप पर रहे। शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन, जलालाबाद, खुटार, कोतवाली, तिलहर, जैतीपुर, निगोही, सदर बाजार समेत कई थानों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अच्छे काम का मिलेगा इनाम, कमजोर थानों की होगी समीक्षा

लगातार उम्दा प्रदर्शन के लिए बरेली परिक्षेत्र कार्यालय में तैनात आईजीआरएस टीम के उपनिरीक्षक शालू, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और आरक्षी सलिल सक्सेना को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिन थानों और जिलों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उनकी अलग से समीक्षा की जाएगी। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेना और तय समय में उनका हल निकालना ही इस सफलता का राज माना जा रहा है। अफसरों का कहना है कि आगे भी इस ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर