बरेली

बरेली: यूजर्स को भा रहा BSNL, एक सप्ताह के अंदर लोगों ने खरीदे 5150 सिम, एक हजार से ज्यादा पोर्ट

महंगाई के दौर में इंटरनेट चलाने के लिए यूजर्स को डिसाइड करना मुश्किल हो जाता है कि कौनसा रिचार्ज कराएं? क्योंकि निजी कंपनियों के रिचार्ज महंगे हो गए...

less than 1 minute read
Jul 12, 2024

बरेली। महंगाई के दौर में इंटरनेट चलाने के लिए यूजर्स को डिसाइड करना मुश्किल हो जाता है कि कौनसा रिचार्ज कराएं? क्योंकि निजी कंपनियों के रिचार्ज महंगे हो गए हैं। फिलहाल में ही जिओ ने अपने रिचार्ज पैक पर बढ़ोतरी की है, लेकिन अब यूजर्स निजी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल की ओर आते दिख रहे हैं। जिले में लोग अपनी सिम को पोर्ट कराने लगे हैं या फिर नई सिम खरीद रहे हैं।

सप्ताह भर में खरीदे 5150 सिम
बीएसएनएल के लिए नए यूजर्स जुड़ना शुरू हो चुके हैं। एक सप्ताह के अंदर ही करीब 5150 नई सिमों को खरीदा जा चुका है। साथ ही एक हजार से ज्यादा अन्य कंपनियों के यूजर्स ने अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है।

दरअसल, बीएसएनएल कंपनी ने कई जगह 4जी सेवा शुरू कर चुकी है, लेकिन अब पूरे जनपद में 4जी सेवा शुरू करने जा रही है। इससे लोगों को यह फायदा होगा कि एक तरफ यूजर्स को अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ता रिचार्ज मिलेगा तो दूसरी ओर 4जी स्पीड मिल सकेगी। बीएसएनएल अफसरों का कहना है कि अब यूजर्स बीएसएनएल पर भरोसा जता रहे हैं, तीन जुलाई से 10 जुलाई तक 5150 नए सिम लोगों ने खरीदे हैं।

पोर्ट कराने के लिए करें ये काम
अगर यूजर्स बीएसएनएल में अपनी सिम पोर्ट कराना चाह रहे हैं तो उसके लिए यूजर्स को मोबाइल में मेसेज टाइप करना होगा। 1900 पर पोर्ट स्पेस और अपना मोबाइल नंबर डालकर भेजना होगा। आपके पास यूपीसी कोड आएगा। इस कोड को आपको सीएससी या बीएसएनएल की दुकान पर ले जाना होगा।

Updated on:
13 Jul 2024 10:17 am
Published on:
12 Jul 2024 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर