बरेली

बरेली में रहेगी 24 घंटे बिजली, नहीं होगी कटौती, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने मुख्य अभियंता को आदेश दिए हैं

less than 1 minute read
Aug 14, 2024

बरेली। बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने मुख्य अभियंता को आदेश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और पुलिस भर्ती परीक्षा तक बिजली कटौती नहीं होगी।

24 घंटे कंट्रोल रूम से होगी बिजली कटौती की निगरानी

इसके लिए 24 घंटे जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे और वहां सक्षम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाएगी। अगस्त के आखिर में आला हजरत का उर्स है और 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है।

लोकल फाल्ट दूर कराकर आपूर्ति करें बिजली

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को आदेश में कहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारी एक बार जाकर निरीक्षण कर लें और निरीक्षण में जो कमियां मिलें उसे दूर कराकर सप्लाई पर ध्यान दिया जाए। अगर किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसको तत्काल ठीक कराकर बिजली आपूर्ति को बहाल कराया जाए।

Published on:
14 Aug 2024 09:52 pm
Also Read
View All
मैदान में शौर्य, फ़ाइल में इनाम, एसएसपी ने परेड टीम को दिया पांच दिन की छुट्टी का तोहफा, पुलिस अधिकारियों पर प्रशस्ति पत्रों की बौछार

यूपी सरकार के इस बड़े अफसर का इस्तीफा, ब्राह्मणों की चोटी खींचे जाने और UGC के नए नियमों से थे नाराज

सरकार की नीतियों पर बगावत, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफ़ा, प्रशासनिक गलियारों में भूचाल

सीएम ग्रिड: सोबती इंफ्राटेक को नगर निगम बरेली ने दी क्लीन चिट, सीतापुर पीडब्ल्यूडी को भेजी रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस : कदमताल में कर्तव्य, सलामी में शौर्य, बरेली पुलिस ने किया अदम्य ताक़त का प्रदर्शन, मौलाना को सिखाया सबक

अगली खबर