बरेली

गोंडा रेल हादसे में बरेली के युवक की मौत, पिता भी ट्रेन की चपेट में आने से गवां चुके हैं जान

गोंडा ट्रेन हादसे में बरेली के अलीगंज निवासी युवक की जान चली गई। युवक की मौत का पता परिजन को चला तो कोहराम मच गया। युवक अपनी भाभी को लाने के लिए बिहार के खजरिया जा रहा था, तभी ट्रेन हादसे में शिकार हो गया।

less than 1 minute read
Jul 19, 2024
मृतक राहुल

बरेली। गोंडा ट्रेन हादसे में बरेली के अलीगंज निवासी युवक की जान चली गई। युवक की मौत का पता परिजन को चला तो कोहराम मच गया। युवक अपनी भाभी को लाने के लिए बिहार के खजरिया जा रहा था, इस दौरान ट्रेन हादसे में शिकार हो गया। परिजन युवक के शव को लाने के लिए रवाना हो गए हैं।

20 वर्षीय राहुल अलीगंज थाना के गांव धनेती अधकटा के रहने वाले थे। राहुल के पिता नत्थूलाल की मौत तीन साल पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। राहुल अपने भाई भगवानदास की पत्नी संगम और बच्चों को लाने के लिए बिहार के खजरिया जा रहे थे। इस दौरान गोंडा ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त में उनकी मौत हो गई।

राहुल के पिता करीब 20 साल पहले ही अलीगंज से चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए थे। उनके बच्चे राहुल और तीन बड़े भाई भी वहीं रहने लगे। गुरुवार को राहुल अपनी बड़े भाई की पत्नी संगम और बच्चों को बुलाने के लिए जा रहे थे, इस दौरान गोंडा ट्रेन हादसे में वह घायल हो गए। उन्हें गोंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ से पहुंचने से पहले ही राहुल ने दम तोड़ दिया। ट्रेन हादसे में राहुल का मोबाइल टूट गया, लेकिन पुलिस ने सिम निकालकर शिनाख्त की, फिर परिजन को राहुल की सूचना दी।

Published on:
19 Jul 2024 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर