बरेली

बरेली के ताहिर सकलैनी बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन, एशिया कप में भी दिखाया दम

शहर के होनहार बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने शाहजहांपुर में आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन प्रतियोगिता में जीत हासिल की और बरेली का नाम रोशन किया।

2 min read
Feb 24, 2025

बरेली। शहर के होनहार बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने शाहजहांपुर में आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन प्रतियोगिता में जीत हासिल की और बरेली का नाम रोशन किया। इससे पहले भी ताहिर अपनी शानदार फिटनेस का लोहा मनवा चुके हैं और एशिया कप में जीत दर्ज कर चुके हैं। अब उनका दिल्ली मिस्टर वर्ल्ड में चयन हुआ है।

प्रतियोगिता में ताहिर का बेहतरीन परफॉर्मेंस

बारादरी क्षेत्र के मीरा की पैठ निवासी ताहिर सकलैनी पुत्र अशरफ हुसैन जगतपुर पानी की टंकी के पास ए वन जीम चलाते हैं। उन्होंने रविवार रात शाहजहांपुर के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में हुए नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन प्रतियोगिता में जीत हासिल कर बरेली का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान ताहिर ने अपने बेहतरीन फिजीक, परफेक्ट पोजिंग और शानदार बॉडी डिफिनिशन से जजों को प्रभावित किया। उनकी मेहनत और फिटनेस के प्रति समर्पण ने उन्हें विजेता बनाया।

दिल्ली में 1 मार्च को होने वाले मिस्टर वर्ल्ड में चयन

ताहिर की फिटनेस और मेहनत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब उनका चयन 1 मार्च को दिल्ली में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर के बेहतरीन बॉडीबिल्डर्स हिस्सा लेंगे और ताहिर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ताहिर ने अपनी सफलता का श्रेय लगातार मेहनत, अनुशासित डाइट और समर्पित ट्रेनिंग को दिया। उन्होंने कहा कि फिटनेस उनके लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जुनून है, जिसे वे हर दिन जीते हैं।

आने वाले बड़े लक्ष्य

मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए चयन के बाद ताहिर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की तैयारी में हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बरेली के लोगों, परिवार और फिटनेस जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। ताहिर की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर