बरेली

दोस्ती की आड़ में धोखा: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

रविवार सुबह बदायूं में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
मृतक के परिजनों से बात करती पुलिस (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। रविवार सुबह बदायूं में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बदायूं के गांव बदरपुर निवासी 24 वर्षीय कर्तव्य पटेल और 25 वर्षीय शौर्य ठाकुर रविवार सुबह लगभग 5 बजे डीएम रोड स्थित पवन बैंक्विट हॉल के पास मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान अचानक शौर्य ठाकुर ने अपने मित्र कर्तव्य पटेल को नजदीक से गोली मार दी।

हत्या के बाद परिवार में मचा कोहराम

पुलिस के अनुसार गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक कर्तव्य की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की खबर जैसे ही कर्तव्य के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार के बीच परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की लाश देखकर बेसुध हो गए।

आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह की तफ्तीश की जा रही है। आरोपी शौर्य ठाकुर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरा मामला स्पष्ट किया जाएगा।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर