बरेली

दोस्ती की आड़ में धोखा: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

रविवार सुबह बदायूं में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
मृतक के परिजनों से बात करती पुलिस (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। रविवार सुबह बदायूं में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बदायूं के गांव बदरपुर निवासी 24 वर्षीय कर्तव्य पटेल और 25 वर्षीय शौर्य ठाकुर रविवार सुबह लगभग 5 बजे डीएम रोड स्थित पवन बैंक्विट हॉल के पास मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान अचानक शौर्य ठाकुर ने अपने मित्र कर्तव्य पटेल को नजदीक से गोली मार दी।

हत्या के बाद परिवार में मचा कोहराम

पुलिस के अनुसार गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक कर्तव्य की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की खबर जैसे ही कर्तव्य के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार के बीच परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की लाश देखकर बेसुध हो गए।

आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह की तफ्तीश की जा रही है। आरोपी शौर्य ठाकुर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरा मामला स्पष्ट किया जाएगा।

Also Read
View All
हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

छावनी परिषद बरेली में फिटनेस और संगीत का उत्सव, 12 को मिनी मैराथन, 27 को सांस्कृतिक संध्या

डी-फार्मा के नाम पर छात्रों से करोड़ों का खेल, फर्जी मार्कशीट थमाकर फरार हुए कॉलेज चेयरमैन और प्रबंधक, कोर्ट के आदेश पर FIR

अगली खबर