जिले में फर्जी प्रमाणपत्रों के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ की अयोध्या यूनिट ने बुधवार को बरेली एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदायूं रोड स्थित देवचरा गांव में संचालित एक इंटरनेट कैफे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने खेड़ा गांव निवासी दो सगे भाइयों देव कुमार और रवि कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बरेली। जिले में फर्जी प्रमाणपत्रों के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ की अयोध्या यूनिट ने बुधवार को बरेली एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदायूं रोड स्थित देवचरा गांव में संचालित एक इंटरनेट कैफे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने खेड़ा गांव निवासी दो सगे भाइयों देव कुमार और रवि कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
छापेमारी की यह कार्रवाई देवचरा के दिलजीत इंटरनेट कैफे में की गई, जिसे आरोपी लंबे समय से फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। जांच के दौरान एसटीएफ को मौके से 26 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और 5 फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र मिले हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, मुहरें, कागजात और अन्य तकनीकी सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि ये प्रमाणपत्र पूरी तरह से नकली थे, जिन्हें सरकारी दस्तावेजों जैसा दिखाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को भमोरा थाने लाया गया, जहां पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी लंबे समय से यह अवैध कारोबार संचालित कर रहे थे और इसके माध्यम से वे लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। आरोपी अपने ग्राहक को मनचाही जन्मतिथि या मृत्यु तिथि वाला प्रमाणपत्र उपलब्ध कराते थे, जो कई बार शैक्षिक, सरकारी या निजी लाभ लेने के उद्देश्य से तैयार कराए जाते थे।
पुलिस का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि उनके ग्राहक न सिर्फ आसपास के गांवों से, बल्कि अन्य जनपदों से भी आते थे। पुलिस अब जब्त किए गए लैपटॉप और अन्य डिजिटल सामग्री की तकनीकी जांच करा रही है, जिससे यह पता चल सके कि अब तक कितने फर्जी प्रमाणपत्र तैयार किए जा चुके हैं और किन-किन लोगों को जारी किए गए हैं।