बरेली

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, चेयरमैन आबिद अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला

आंवला नगर पालिका आंवला के चेयरमैन सैयद आबिद अली पर वार्ड नंबर 5 के निर्वाचित सभासद और भाजपा सेक्टर संयोजक सूरजपाल मौर्य को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित सभासद ने इस संबंध में कोतवाली आंवला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
नगर पालिका आंवला चेयरमैन सैयद आबिद अली (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। आंवला नगर पालिका आंवला के चेयरमैन सैयद आबिद अली पर वार्ड नंबर 5 के निर्वाचित सभासद और भाजपा सेक्टर संयोजक सूरजपाल मौर्य को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित सभासद ने इस संबंध में कोतवाली आंवला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई की शाम करीब छह बजे सूरजपाल मौर्य नगर पालिका कार्यालय में वार्ड से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन आबिद अली ने उन्हें अपशब्द कहे और खुलेआम धमकी देते हुए कहा तू बहुत बड़ा नेता बनेगा तुझे आंवला में नहीं रहने दूंगा… अपने गैंग से मरवा दूंगा… देखता हूं तुझे कौन बचाएगा।

सभासद का कहना है कि धमकी से घबराकर वह किसी तरह जान बचाकर घर लौटे और परिवार को पूरी बात बताई। परिजनों की सलाह पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। सूरजपाल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि चेयरमैन आबिद अली का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह खुद को प्रभावशाली व दबंग बताकर लोगों को डराते हैं। थाने में उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिस कारण आम लोग उनके खिलाफ बोलने से कतराते हैं।

सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद से उन्हें लगातार अनजान लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि चेयरमैन आबिद अली की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Also Read
View All

अगली खबर